जौनपुर में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव का है। मृतका की पहचान मंजू यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी शादी करीब 15 साल पहले गांव निवासी जय हिंद यादव से हुई थी। मृतका के तीन बच्चे नंदिनी यादव (14), हर्ष (10) और छोटू (8) हैं। उसका पति जय हिंद गांव में एक छोटी दुकान चलाता है। परिजनों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। बेटी को मां फंदे पर लटकते दिखी दोनों के बीच रविवार की रात में भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद मंजू अपने कमरे चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। वह खाना खाने भी बाहर नहीं आई। रात करीब 11 बजे मंजू की 14 वर्षीय बेटी नंदिनी यादव जब अपनी मां को बुलाने गई और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने खिड़की से झांक कर देखा। मंजू छत में लगे कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी पर झूल रही थी। बेटी ने ननिहाल फोन पर दी जानकारी नंदिनी के शोर मचाने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। नंदिनी ने ही फोन कर अपने ननिहाल में सूचना दी, जिसके बाद रात में ही मायके से परिजन भी पहुंच गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं, एसएचओ प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मौत के कारणों का स्पष्टीकरण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। अभी तक मायके पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उसके अनुसार मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/5hZvlQL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply