रामपुर में राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘माय भारत’ ने ‘यूनिटी पदयात्रा’ का आयोजन किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तहत कार्यरत ‘माय भारत’ द्वारा आयोजित इस पदयात्रा में 3000 से अधिक युवा स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पदयात्रा की शुरुआत अंबेडकर पार्क से हुई। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, जिलाध्यक्ष हरी शंकर गंगवार, जिला प्रभारी राजीव राजन, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, विधायक अजलान मलिक, विधायक राजबाला सिंह और एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त भी मंच पर मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद बिखरे भारत को एकजुट कर राष्ट्रीय एकता का महान कार्य किया था। उन्होंने इस पदयात्रा को सरदार पटेल की राष्ट्रभक्ति का जीवंत रूप बताया।
https://ift.tt/8AhYKB9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply