औंछा बाईपास रोड स्थित सुदिति ग्लोबल एकेडमी में नौवीं कक्षा के छात्र वंश की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। छात्र के पिता केशव कश्यप की शिकायत पर स्कूल के एमडी लव मोहन और स्टाफ के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शनिवार सुबह वंश के पिता केशव कश्यप को एक अज्ञात नंबर से फोन आया कि उनके बेटे को स्कूल में चोट लगी है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब वे जिला अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि वंश को एक निजी नर्सिंग होम में स्थानांतरित कर दिया गया है। कुछ देर बाद स्कूल प्रबंधन वंश को गंभीर हालत में लेकर आया। उसके मुंह से झाग निकल रहा था और वह बोलने की स्थिति में नहीं था। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए तुरंत सैफई या आगरा रेफर करने की सलाह दी। इसके बाद वंश को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद नाजुक बताई। परिजनों का आरोप है कि एमडी लव मोहन के दबाव में वंश को आगरा रेफर कराया गया, जबकि उसकी स्थिति पहले से ही बिगड़ चुकी थी। रास्ते में ही वंश की मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया। परिजन इस मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। उनका कहना है कि जब वे स्कूल पहुंचे, तो गार्ड ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया। काफी बहस के बाद प्रिंसिपल ने कुछ सीसीटीवी फुटेज दिखाए, जिनमें वंश चलता हुआ दिखाई दे रहा था। हालांकि, वह फुटेज नहीं दिखाया गया जिसमें उसके गिरने का स्थान स्पष्ट हो सके, जिससे परिवार का संदेह और बढ़ गया। पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, वंश की तीन पसलियां टूटी हुई मिली हैं और उसके सिर पर भी गंभीर चोटें पाई गई हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस रहस्य को सुलझाने के लिए आगरा की फोरेंसिक टीम जल्द ही स्कूल पहुंचकर क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी, ताकि मौत के कारणों का स्पष्टीकरण हो सके।
https://ift.tt/L9v7BiK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply