DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

Uttar Pradesh: गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में पांच बदमाश गिरफ्तार, नकद बरामद

गोंडा जिले के छपिया थानाक्षेत्र में पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद पांच संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार रविवार देर रात छपिया पुलिस, विशेष अभियान समूह (एसओजी) और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी पकड़े गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि छपिया थानाक्षेत्र के बीरपुर भरपुरवा बाजार में स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित करने वाले केशवनगर ग्रंट पूर्वी निवासी रामकुमार वर्मा से 15 नवम्बर को पांच लाख रुपये से भरा बैग, लैपटॉप और फिंगर मशीन बदमाशों ने लूट ली थी। उन्होंने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया कि रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि लूट में शामिल बदमाश टैरवा बाजार के पास किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर छपिया–परशुरामपुर मुख्य मार्ग पर छपिया मंदिर के आगे घेराबंदी करके वाहनों की जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि इसी दौरान दो बाइक रोकने का प्रयास किए जाने पर सवारों ने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी।

एसपी ने कहा कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली किस्मत अली उर्फ बाबा और विकास शर्मा के पैर में लगी, जिससे दोनों जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके साथ ही बस्ती जिले के परशुरामपुर थाने के जगदीशपुर निवासी पवन वर्मा, घूरनपुर निवासी अलीमुद्दीन और चकिया गांव निवासी लवकुश यादव को पकड़ा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक, लूटा गया लैपटॉप और तीन लाख रुपये नकद बरामद किए गए।

एसपी ने बताया कि सभी आरोपी 25 वर्ष से कम आयु के हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने एक संगठित गिरोह के तौर पर काम करने और आर्थिक लाभ के लिए इस प्रकार की लूट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

जायसवाल ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों ने बस्ती जिले में एक अन्य लूट की घटना को भी अंजाम देने की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।


https://ift.tt/USbRXzn

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *