DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या कार्यक्रम के लिए सीतापुर में रूट डायवर्जन:24 से 26 नवंबर तक भारी वाहन चहलारी घाट से गुजरेंगे, लागू हुआ डायवर्जन

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 25 नवम्बर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं वीवीआईपी आगमन को लेकर जिले में तीन दिनों के लिए बड़े पैमाने पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने और भारी यातायात के दबाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से सीतापुर जनपद की विभिन्न सड़कों पर भारी एवं हल्के वाहनों की आवाजाही निर्धारित मार्गों से ही होगी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय से यात्रा पर निकलें। जारी आदेश के अनुसार 24 नवंबर से 26 नवंबर तक महोली से सीतापुर होते हुए लखनऊ–बाराबंकी मार्ग से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन अब महोली, बड़ागांव, काजी कमालपुर, हरगांव, बिसवां, रेउसा होते हुए चहलारी घाट के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसी प्रकार सिधौली से लखनऊ–बाराबंकी मार्ग होकर अयोध्या जाने वाले भारी वाहन सिधौली-बिसवां चौराहा, बड़ा चौराहा बिसवां, रेउसा एवं चहलारी घाट के रास्ते से भेजे जाएंगे। वहीं बिसवां से महमूदाबाद-बाराबंकी रूट द्वारा अयोध्या जाने वाले भारी वाहन भी बिसवां, रेउसा और चहलारी घाट के वैकल्पिक मार्ग से गुजरेंगे। इसके अलावा महमूदाबाद से बाराबंकी होते हुए अयोध्या जाने वाला भारी यातायात महमूदाबाद से बिसवां, रेउसा एवं चहलारी घाट रास्ते की ओर डायवर्ट किया गया है। प्रशासन के अनुसार यह डायवर्जन 24 नवम्बर की सुबह से 26 नवम्बर सुबह 6 बजे तक भारी वाहनों पर पूरी तरह लागू रहेगा। यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने स्पष्ट किया कि उल्लिखित अवधि में मूल मार्गों से होकर अयोध्या की ओर जाने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशासन ने वाहन चालकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या असुविधा में नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें तथा यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।


https://ift.tt/Js2lSWx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *