बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव में जिस युवती ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करा दी, उसकी मां ने कर्ज लेकर उसके हाथ पीले किए थे, युवती की मां ने दैनिक भास्कर को बताया कि गांव के लोगों सेे उन्होंने बेटी की शादी के लिए ढाई लाख रूपए लिए थे। यह बताते हुए उनका गला रूंध गया, आंखों में आंसू आ गए, बोलीं- गांव वालों से पूछ लीजिए कि हमें कितना दुख है। बताती हैं कि कर्ज उन्होंने गांव के बड़े लोगों से यह कह कर लिया था कि आपका काम करके चुकता कर दूंगी। वहीं मृतक अनीस के भाई मोहम्मद शोएब ने कहा कि भाई के विवाह से पूर्व उन्होंने पक्का घर बनवाया था, जिससे कि दुल्हन को कोई तकलीफ न हो, इसके साथ ही शादी में कोई कमी न हो इस लिए रिश्तेदारों से करीब तीन लाख रूपए कर्ज भी लिए थे, लेकिन मेरा भाई ही नहीं रहा, दहेज में मिले सामानों को देख कर ऐसा लगता है मानों वह काटने दौड़ रहे हैं, उसे जाना ही तो उस लड़के के साथ चली जाती, मेरी भाई की हत्या तो न कराती। जानें क्या है पूरा मामला… बस्ती के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर गांव में शमशुद्दीन रहते हैं। उनके 25 साल के बेटे अनीस का निकाह 13 नवंबर को गोंडा के खोड़ारे थाना क्षेत्र के गांव जंगलडीह की रुकसाना (20) से हुआ था। अनीस, रुकसाना के मामा का बेटा था। वह मुंबई में हाइड्रा क्रेन चलाता था। शादी के लिए वह 10 नवंबर को गांव आया था। अनीश 20 नवंबर की शाम अपने घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान रुकसाना का प्रेमी रिंकू सिंह (22) पता पूछने के बहाने उसके पास आया। अपनी बातों में उलझाकर कुछ दूर तक ले गया। फिर तमंचे से सटाकर अनीस को गोली मार दी। परिवारवाले अनीस को अयोध्या के श्रीराम चिकित्सालय ले गए। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
https://ift.tt/p6xoWgd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply