सीतापुर में रविवार देर रात शाम मैलानी पैसेंजर ट्रेन पर एक दर्दनाक हादसे में 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, लखनऊ के मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ते समय व्यक्ति का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म से सरक रही थी और व्यक्ति तेजी से चढ़ने की कोशिश कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति गिरने के बाद कुछ दूरी तक घसीटता चला गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने जीआरपी पुलिस की मदद से तत्काल मदद करते हुए घायल को ट्रेन में ही बैठाया और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की। बाद में उसे सीएचसी सिधौली पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि अत्यधिक चोट लगने व रक्तस्राव के कारण उसकी मौत होने की संभावना है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उसकी जेब से लखनऊ से लखीमपुर का रेलवे टिकट बरामद हुआ है, साथ ही उसके पास एक कपड़े का झोला भी मिला है। पुलिस का कहना है कि टिकट के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह लखनऊ से काम खत्म करने वापस लखीमपुर जा रहा था। रेलवे प्रशासन और पुलिस टीम ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को भेज दी है। मौके पर मिले सुरागों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच जारी है। पुलिस यात्रियों और स्थानीय लोगों से भी मृतक की पहचान बताने की अपील कर रही है। स्टेशन पर हुई इस दुर्घटना से रेलवे में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठे हैं। हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में शोक की लहर फैल गई। अधिकारियों ने लोगों से ट्रेन पर चढ़ने-उतरने के समय सावधानी बरतने की अपील की है। प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि लापरवाही और जल्दबाज़ी इस घटना का प्रमुख कारण बना है।
https://ift.tt/iTchXHx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply