लखनऊ के चिनहट इलाके में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर को चोरी की। चोर विदेशी मुद्रा, नकदी और सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार चोरी दोपहर के समय हुई जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। दोपहर 12 से 3 के बीच हुई वारदात चिनहट के रायल ग्रीन सिटी, लौलाई निवासी पीड़ित मो. इसराक ने बताया कि 18 नवंबर की सुबह वह और उनका भाई रोज की तरह काम पर निकल गए थे। दोपहर लगभग 12 बजे से 3 बजे के बीच चोरों ने घर का मुख्य ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी खंगाल डाली। घर लौटने पर दरवाजे का टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर पीड़ित परिवार के होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना चिनहट पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जेवर और मोबाइल फोन भी ले गए मो. इसराक के अनुसार चोर उनके घर से लगभग 2 लाख रुपए नकद, सोने के कई जेवर जिनमें बाली, पायल और हार शामिल हैं। साथ ही एक रियलमी मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा के कई नोट चोरी कर ले गए। 5 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने बताया कि चोरी गई विदेशी मुद्रा में कई देशों के नोट शामिल थे, जिन्हें परिवार ने वर्षों से संभालकर रखा था। चिनहट थाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा घटना की जानकारी मिलते ही चिनहट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
https://ift.tt/vfeV5YE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply