शनिवार रात सौनासी गांव में एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया, जब दूल्हे की पहली पत्नी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई और दूसरी शादी रुकवा दी। आरोप लगते ही दूल्हा बारात सहित फरार हो गया, जबकि उसके पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। लड़की पक्ष ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, सौनासी गांव की एक युवती का विवाह एलाऊ थाना क्षेत्र के रम्पुरा निवासी आकाश पुत्र भोले से तय हुआ था। बारात दरवाजे पर पहुंची ही थी कि आकाश की पहली पत्नी सपना, जो शरीफपुर, कन्नौज की रहने वाली है, पुलिस के साथ आ पहुंची। सपना ने बताया कि उसकी शादी आकाश से 14 वर्ष पहले हुई थी और उनका एक 10 वर्षीय बेटा भी है। वह नोएडा में नौकरी करती है और दूसरी शादी की सूचना मिलते ही यहां पहुंची।112 पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस के पहुंचते ही दूल्हे के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया। इस कार्रवाई की भनक लगते ही दूल्हा आकाश बारात समेत गांव से गायब हो गया। बारात बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गई।युवती के परिवार का कहना है कि शादी तय करते समय दूल्हे और उसके पिता ने उन्हें बताया था कि आकाश का पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। इसी भरोसे पर उन्होंने यह रिश्ता स्वीकार किया था। अब परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर शादी में हुए खर्च की भरपाई और दूल्हा पक्ष पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी क्रिपाल सिंह ने बताया कि 112 की सूचना पर एक टीम मौके पर भेजी गई थी। दूल्हे के पिता सहित दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/7egIdGR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply