अयोध्या राम मंदिर के लिए तैयार की गई धर्मध्वजा जन्मभूमि पहुंच चुकी है। इसे गुजरात में 6 कारीगरों ने 25 दिन में तैयार किया है। 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह में PM मोदी राम मंदिर के 191 फीट ऊंचे शिखर पर पहली बार इस ध्वज को फहराएंगे। राम जन्मभूमि और आसपास के एरिया को ATS कमांडो और CRPF के जवानों ने घेर रखा है। राम मंदिर की सुरक्षा 5 लेयर में की गई है। इसमें SPG (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप), NSG कमांडो और ATS (एंटी-टेरर स्क्वॉड) कमांडो तैनात हैं। इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और PAC भी सुरक्षा में शामिल हैं। यूपी पुलिस के साथ स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) की पूरी टीम भी लगी है। हर एक्टिविटी पर जवान नजर रख रहे हैं। समारोह में उन 100 दानदाताओं को आमंत्रित किया गया है जिन्होंने राम मंदिर निर्माण में 2 करोड़ से ज्यादा दान दिए थे। लखनऊ, अयोध्या सहित आसपास के 25 जिलों के लोगों और किसानों को खास महत्व दिया गया है। समारोह में शंकराचार्यों को नहीं बुलाया गया है। ट्रस्ट ने अपील की है कि 25 नवंबर को आम श्रद्धालु अयोध्या न आएं या रामलला के दर्शन के लिए न आएं। इस दिन आम भक्त रामलला के दर्शन नहीं कर पाएंगे। 23 नवंबर की रात 11 बजे से अयोध्या की तरफ लोडर गाड़ियां जैसे- ट्रक, ट्रैक्टर, डीसीएम आदि रोक दी गई हैं। ये सख्ती 26 नवंबर की आधी रात तक रहेगी। सख्ती से आसपास के जिलों से ही गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया जा रहा है। अयोध्या से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/ToOgj9m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply