गोंडा जिले में घना कोहरा छाया हुआ है,जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। आज सुबह से ही घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर रह गई है। जिले का तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। घने कोहरे और ठंड के चलते किसान अपने खेतों में कृषि कार्य के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं। स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चालक हेडलाइट्स का उपयोग कर और अत्यधिक सावधानी बरतते हुए यात्रा कर रहे हैं। 3 तस्वीरें देखिए… जिला प्रशासन ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित हो सके। विशेष रूप से, गन्ना ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर पीछे रिफ्लेक्टर लगाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। रिफ्लेक्टर न लगाने वाली ट्रॉलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। गोंडा जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले दिनों में ठंड और घना कोहरा और बढ़ने की संभावना है। लोगों को ठंड से बचाव और घने कोहरे में सुरक्षित आवागमन के तरीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। मौसम विभाग ने भी अधिक घने कोहरे की आशंका जताई है।
https://ift.tt/vW3VOcF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply