फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कमरे में बंद होकर जहरीला पदार्थ पीने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर तीनों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी जान बच गई। 35 वर्षीय रूबी, जो मनोज उर्फ जीतेंद्र की पत्नी हैं, ने रविवार रात घरेलू विवाद के बाद यह कदम उठाया। उन्होंने अपने 12 वर्षीय बेटे अंशुल और 9 वर्षीय बेटी शिबू को कमरे में ले जाकर अंदर से कुंडी लगा ली। परिवारजनों द्वारा लगातार आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। काफी देर तक समझाने और दरवाजा खोलने का आग्रह करने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर पुलिस ने परिवारजनों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर रूबी अपने दोनों बच्चों के साथ बेड पर बेसुध पड़ी थीं और उनके हाथ में ऑल-आउट की बोतल थी। पुलिसकर्मियों ने बिना देरी किए महिला और बच्चों को एफएच मेडिकल कॉलेज, टूंडला पहुंचाया। समय पर उपचार मिलने से तीनों की हालत में सुधार आया। चिकित्सकों के अनुसार, अब वे बात कर रहे हैं और खतरे से बाहर हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रूबी का अपने पति मनोज के साथ लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। रविवार को यह विवाद बढ़ने पर महिला ने गुस्से में आकर यह खतरनाक कदम उठाया। रूबी के मायके मुरली विहार, थाना शाहगंज, आगरा से परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह जहरीला पदार्थ पीने का असफल प्रयास प्रतीत होता है। इसमें कोई अन्य गंभीर लक्षण या क्रिटिकल स्थिति नहीं पाई गई है। इस घटना के बाद गांव में तनाव और स्तब्धता का माहौल है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/lEQbre9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply