अलीगढ़ में विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने 45 कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। बीएलओ स्तर पर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम महिमा राजपूत ने सात लेखपाल व संग्रह अमीन को निलंबित किया है। वहीं, 14 कर्मियों का वेतन रोकने के साथ ही 24 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शहर विधानसभा में हुई बड़ी कार्रवाई सबसे बड़ी कार्रवाई शहर विधानसभा क्षेत्र में हुई, जहां लेखपाल मीनू गोयल और पंकज सिंह, संग्रह अमीन राजपाल सिंह और विशन स्वरूप को निलंबित किया गया है। वहीं कोल विधानसभा क्षेत्र से संग्रह अमीन प्रवीण कुमार, संतोष कुमार और पी. मिश्रा को निलंबित किया गया है। शहर और कोल विधानसभा क्षेत्र में रोका वेतन लेखपाल राष्ट्र गौरव, रामप्रकाश बघेल, रजनेश कुमार, अंकुर वार्ष्णेय , गोपाल सिंह, संग्रह अमीन सत्येंद्र सिंह चौहान और अनुदेशक रेनू मित्तल शामिल हैं। वहीं, कोल विधानसभा क्षेत्र से अनुदेशक रामकिशन, अजय कुमार, लेखपाल प्रवीण कुमार, सोहेल अहमद, अमित आर्य, सचपाल, अनुदेशक धीरज कुमार, संतोष, अनिल भारद्वाज और प्रधानाध्यापक बृजेंद्र बाबू के वेतन पर रोक लगाई गई है। कारण बताओ नोटिस किया जारी शहर विधानसभा क्षेत्र के लेखपाल राजेश कुमार, संदीप गोस्वामी, सतीश चंद्र, दीप्ति, मधु राजपूत, महेंद्र सिंह, नितेंद्र सेंगर और अनिल कुमार को नोटिस जारी किया गया है। इनके अलावा संग्रह अमीन अवनीश कुमार, लोकेंद्र कुमार, दीन बहादुर, जगबीर सिंह और भगवान दास को नोटिस दिया गया है। वहीं, कोल विधानसभा क्षेत्र से अनुदेशक अंकुर पचौरी, शिवकुमार, प्रमोद कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, प्रमोद सक्सेना, धर्मवीर, खजान सिंह, अबरार अहमद, लेखपाल भगवान सिंह और बुद्ध प्रकाश को नोटिस जारी हुआ है। लगातार मिल रही शिकायतों पर हुई कार्रवाई एसडीएम कोल महिमा राजपूत ने बताया कि लगातार आ रही लापरवाही की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है। आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
https://ift.tt/XFpIlyT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply