महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने रविवार को कहा कि अगर मराठी भाषी सतर्क नहीं रहे तो आगामी बृह्णमुंबई महानगरपालिका चुनाव उनके लिए आखिरी चुनाव साबित हो सकते हैं।
ठाकरे ने यहां मनसे कोंकण महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की।
इसे भी पढ़ें: लक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 जीता, तानाका को हराकर 2025 का पहला बीडब्ल्यूएफ खिताब हासिल
मनसे प्रमुख ने एक संक्षिप्त संदेश में कहा, ‘‘अपनी सतर्कता कायम रखिए, वरना नुकसान निश्चित है। अगर आप सतर्क नहीं रहे तो आने वाला बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) का चुनाव मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव होगा। और इसके परिणाम दूरगामी होंगे।’’
राज ठाकरे ने मतदाता सूची में विसंगतियों का मुद्दा उठाया था और हाल ही में विपक्ष द्वारा निकाले गए संयुक्त मार्च में शामिल हुए थे।
शिवसेना (UBT) ने BMC चुनावों में कांग्रेस के अकेले लड़ने पर कहा
एक और डेवलपमेंट में, शिवसेना (UBT) ने पिछले हफ़्ते कहा कि मुंबई सिविक बॉडी के आने वाले चुनावों में कांग्रेस का अकेले लड़ने का ऐलान अपोज़िशन यूनिटी के लिए नुकसानदायक है और मुंबई को अलग करने के BJP के “प्लान” को नाकाम करने के लिए मिलकर लड़ने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया।
इसे भी पढ़ें: RBI पर बढ़ा दबाव! रुपये के 89 पार जाने पर विशेषज्ञों की गहरी चिंता, जानिए बाज़ार का भविष्य
सेना (UBT) के माउथपीस सामना के एडिटोरियल में सहयोगी कांग्रेस की इस चिंता को हल्के में लिया गया कि अगर राज ठाकरे की लीडरशिप वाली MNS को शिवसेना (UBT), NCP (SP) और कांग्रेस के अपोज़िशन ब्लॉक में शामिल कर लिया जाता है, तो उसके नॉर्थ इंडियन और मुस्लिम वोटर बेस में सेंध लग सकती है।
कांग्रेस ने BMC चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया
कांग्रेस ने हाल ही में ऐलान किया कि वह BMC चुनाव अकेले लड़ेगी। कांग्रेस का मानना है कि अगर शिवसेना (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक साथ आती हैं, तो इससे हिंदी बोलने वाले लोगों और मुस्लिम कम्युनिटी के बीच उसकी उम्मीदों को नुकसान होगा।
हालांकि, एडिटोरियल में कहा गया है कि बिहार में न तो राज ठाकरे थे और न ही शिवसेना (UBT), फिर भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। मुस्लिम समुदाय ने लोकसभा और राज्य विधानसभा दोनों चुनावों में महा विकास अघाड़ी का साथ दिया था।
एडिटोरियल में कहा गया है कि उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान धर्मों में कोई फ़र्क नहीं किया, और शिवसेना (UBT) को भरोसा है कि मुस्लिम वोट MVA के साथ ही रहेंगे। सेना (UBT) ने कहा, “कांग्रेस को मुसलमानों और उत्तर भारतीयों की चिंता नहीं करनी चाहिए; वे MVA का साथ देते रहेंगे।”
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि अगर शिवसेना (UBT) ने पहले अपना स्टैंड साफ़-साफ़ बताया होता तो मौजूदा हालात से बचा जा सकता था।
उन्होंने MVA की सीमित भूमिका पर राउत की टिप्पणियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “जुलाई में कहा गया था कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की ज़रूरत नहीं है। यह मददगार होता अगर यह साफ़ होता कि ऐसी सलाह के लिए बाद में सफ़ाई की ज़रूरत पड़ सकती है।”
https://ift.tt/uviSoa9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply