बदायूं के बिल्सी में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगा दी है। पुलिस को जांच में हत्या के ठोस सबूत नहीं मिले और न ही कोई स्पष्ट मकसद सामने आया। यह मामला बिल्सी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां नरेशपाल नामक व्यक्ति की 6 अगस्त 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। नरेशपाल की बेटी सोनी, जो खेड़ादास थाना फैजगंज बेहटा निवासी विपिन कुमार की पत्नी हैं, ने आरोप लगाया था कि उनके पिता को संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से धीमा जहर देकर मारा गया है। सोनी ने आरोप लगाया था कि उनके ताऊ सुरेंद्र सिंह ने पिता नरेशपाल को धीमा जहर दिया था। घटना के समय नरेशपाल की पत्नी राजकुमारी अपनी बेटी सोनी के ससुराल में थीं। आरोप के अनुसार, सुरेंद्र सिंह और कुछ अन्य लोगों ने नरेशपाल का अंतिम संस्कार गुपचुप तरीके से कर दिया था, जिसकी जानकारी उनकी पत्नी और बेटी को नहीं दी गई। अगले दिन स्थानीय लोगों से मृत्यु की सूचना मिलने पर वे बिल्सी पहुंचे। सोनी ने न्यायालय को बताया कि ताऊ सुरेंद्र सिंह ने उनके पिता की संपत्ति हड़पने की साजिश रची थी। उन्होंने पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सोनी ने न्यायालय का रुख किया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 19 सितंबर 2025 को थाना पुलिस को आरोपी पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन जांच के दौरान घटना से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल सका। इसी आधार पर पुलिस ने मामले में एफआर लगा दी है।
https://ift.tt/KhbZiYw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply