समस्तीपुर के मथुरापुर थाना क्षेत्र के हांसा गांव के पास सड़क हादसा हो गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला हो गया। डायल-112 के दारोगा से पिस्टल छीन लिया गया। इसकी पुष्टि 17 घंटे बाद पुलिस ने की। हालांकि घटना के बाद से ही पुलिस पदाधिकारी इस बाबत मीडिया के सवाल से बचते रहे। रविवार देर शाम तक जब पिस्टल बरामद नहीं हुई तब जाकर पुलिस का बयान सामने आया। इसके अलावा पुलिस ने वारिसनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। पिस्टल की बरामदगी को लेकर वारिसनगर मथुरापुर के साथ ही जिला एसआईटी को लगाया गया है। वहीं, पुलिस इस मामले में आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ट्रैक्टर की टक्कर से 15 साल के किशोर की हुई थी मौत दरअसल, शनिवार की रात मथुरापुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर इलमास नगर में रोड पर हांसा मोड़ के पास ट्रैक्टर ने वारिसनगर के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी रामनाथ साहनी के बेटे मनीष (15) को टक्कर मार दी थी। हादसे में उसकी मौत हो गई थी, जबकि इसी गांव के 2 व्यक्ति जख्मी भी हो गए थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर रखा था, सड़क जाम हटाने के लिए मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी। सड़क जाम छुड़ाने के बाद लोगों को सूचना मिली कि घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को लोगों ने मोहिउद्दीनपुर में ही बंधक बना कर रखा है। जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीण और पुलिस में झड़प हो गई थी। जिसमें डायल-112 के दारोगा की पिस्टल लोगों ने गायब कर दी। रात भर चली छापेमारी पिस्तौल की बरामदगी को लेकर दोनों थाने की पुलिस रात भर विभिन्न जगहों पर छापेमारी करती रही। दिन में भी इसको लेकर सामाजिक स्तर पर भी दबाव बनाया गया, लेकिन पिस्टल बरामद नहीं हो पाई। इसके बाद शाम में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई।
https://ift.tt/da4DTqQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply