उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है। उत्तरी–पश्चिमी ठंडी पछुआ हवाओं के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश भर में सर्दी ने दोबारा जोर पकड़ लिया है। रविवार और सोमवार की सुबह कई जिलों में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, खासकर तराई और भाभर क्षेत्र में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जबकि बाकी इलाकों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति रहने की संभावना जताई गई है। अब जानिए कहा रहा कितना दृश्यता रविवार को सबसे अधिक असर बरेली में देखने को मिला, जहां सुबह दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। घने कोहरे की मोटी परत के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर रेंगते हुए सड़क पार करनी पड़ी। मुरादाबाद में दृश्यता 50 मीटर और कानपुर में 100 मीटर दर्ज की गई। वहीं आगरा, गोरखपुर और अमेठी में मध्यम कोहरा रहा जबकि अयोध्या, कुशीनगर, वाराणसी, आजमगढ़, अलीगढ़ और प्रयागराज में हल्का कोहरा दर्ज हुआ। राजधानी लखनऊ में भी सोमवार सुबह करीब 600 मीटर दृश्यता के साथ हल्का कोहरा छाया रहा। 2-3 डिग्री की होगी गिरावट मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल कोई सक्रिय मौसम तंत्र मौजूद नहीं है। हालांकि उत्तर-पश्चिम दिशा से बह रही ठंडी और शुष्क पछुआ हवाएं तापमान पर सीधा असर डाल रही हैं। अगले 2–3 दिनों में तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट आने की संभावना जताई गई है। इससे रात और सुबह के तापमान में विशेष तौर पर गिरावट बने रहने और ठंड में और इजाफा होने के आसार हैं। दिन में धूप निकलने के बावजूद हवा में मौजूद नमी और कोहरे के अवशेष के कारण कई इलाकों में धुंधलापन बना रह सकता है।
https://ift.tt/ecwaqX6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply