शाहजहांपुर में रविवार शाम कोचिंग से लौट रहे 12वीं कक्षा के एक छात्र चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया। एसपी कॉलेज के पास हुई इस घटना में छात्र शशांक मिश्रा के हाथ और गले में गंभीर चोटें आई हैं। परिजनों ने उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बीबीजई हद्दफ निवासी शशांक मिश्रा अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सड़क पर गिरे चाइनीज मांझे में उनकी बाइक फंस गई। मांझा उनके हाथ और गले में लिपट गया, जिससे वह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और परिजनों को सूचना दी गई। अस्पताल में शशांक के गहरे घावों पर पट्टी की गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर में चाइनीज मांझा खुलेआम बेचा जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहा है। लोगों ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके। यह पहली घटना नहीं है जब चाइनीज मांझे से कोई घायल हुआ हो। शनिवार शाम को भी कांट थाना क्षेत्र के ऋषिपाल ककरा पुल के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए थे। इससे पहले भाई दूज के दिन रोजा के सैटेलाइट बस अड्डे के पास एक युवक की चाइनीज मांझे से मौत हो गई थी। करीब डेढ़ साल पहले अजीजगंज के पास एक कॉन्स्टेबल की भी इसी जानलेवा मांझे से मौत हुई थी।
https://ift.tt/PDnkJl9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply