अलीगढ़ में दिल्ली–हावड़ा जैसे अति महत्वपूर्ण रेल मार्ग पर 16 नवंबर की तड़के खाली एलपीजी सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया था। कैफियत एक्सप्रेस के पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकनी पड़ी। शुरुआती हालात को देखते हुए किसी बड़ी साजिश की आशंका में आरपीएफ, सिविल पुलिस से लेकर एटीएस तक कई एजेंसियां जांच में जुट गईं। 60 अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले मामले की पड़ताल में जुटी थाना बन्नादेवी पुलिस और क्रिमिनल इंटेलिसजेंस विंग नगर की संयुक्त टीम ने 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इलाके के 150 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। जांच में एक युवक संदिग्ध दिखा, जो मालगोदाम सिटी साइडिंग से छोटा सिलिंडर लेकर आता नजर आया। लेकिन ट्रैक पार करते वक्त उसके हाथ में सिलिंडर नहीं था। पहचान होने पर थाना क्वार्सी मोहल्ला शहनशाह निवासी तालिब पुत्र साकिर को 21 नवंबर को हिरासत में लिया गया। ट्रक से चोरी किया था सिलेंडर पूछताछ में आरोपी तालिब ने खुलासा किया कि उसने सिटी साइडिंग पर खड़े ट्रकों के पास से यह सिलेंडर चोरी किया था। वह इसे बेचकर नशा करने की फिराक में था। सिलेंडर लेकर निकलते समय जब वह ट्रैक पार कर रहा था, तभी पीछे से ट्रेन आ गई। घबराकर वह पटरी से कूदा, इस दौरान सिलेंडर उसके हाथ से छूटकर ट्रैक पर जा गिरा। उछलकर दूसरी ओर पहुंचा तो सामने से वंदे भारत आ गई और वह फंस गया। ट्रेनों से बचने के प्रयास में टूट गए थे दांत पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल की टाइमलाइन उसके बयान से मेल खाती है। जांच के अनुसार यह घटनाक्रम 15 नवंबर की रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच हुआ। उसी दौरान ट्रेनों से बचने के प्रयास में तालिब गिर पड़ा, जिससे उसके दांत टूट गए और घुटनों पर चोट आई। पुलिस ने सिटी साइडिंग से सिलेंडर चोरी की पुष्टि भी कर ली है। नशे के लिए की थी चोरी एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों से पूरी तरह स्पष्ट हो गया है कि सिलेंडर तालिब के हाथ से छूटा था। इसमें किसी तरह की साजिश नहीं है। उसने नशे के लिए चोरी की थी और ट्रेनों से बचने के चक्कर में सिलेंडर वहीं पर गिर गया है।
https://ift.tt/mFRfvgB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply