हसनपुर| प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर बाजार रजवा रोड वाली मुख्य सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। पिछले दस सालों में दो बार सड़क का समतलीकरण किया गया, लेकिन अभी तक पीचिंग या ढलाई कार्य नहीं किया गया है। बताया जाता है कि हसनपुर बाजार मछुआ पट्टी रजवा रोड से होकर मुख्य सड़क छोटकी रजवा-बड़की रजवा जयपंथी चौक-दुधैल-महुआ- देवड़ा होते हुए काले नरपत नगर तक जाती है। इस सड़क की स्थिति पिछले 10 सालों से जर्जर है। करीब 6 से 7 महीने पहले रजवा रोड महावीर मंदिर के निकट से छोटकी रजवा-बड़की रजवा जयपंथी चौक -दुधैल- महुआ-देवड़ा होते हुए सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। लेकिन महावीर मंदिर के निकट से लेकर मछुआ पट्टी टर्न तक निर्माण कार्य नहीं हुआ है। अगर आप भी बताना चाहते हैं जनहित के किसी मुद्दे या समस्या के बारे में तो उससे जुड़ी डिटेल और फोटो-वीडियो अपने नाम पते के साथ हमें 9431665888 पर व्हाट्सएप कीजिए। हसनपुर बाजार के लोगों में दीपक कुमार, रंजय कुमार, सुबोध कुमार, राजा कुमार आदि ने बताया कि इस समस्या में संवेदक की लापरवाही है या विभाग की, इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। एक दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के लिए यह सड़क बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस निर्माणाधीन सड़क से होकर विभागीय अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है। सभी समस्या से अवगत हैं। फिर भी समस्या समाधान के लिए कोई पहल नहीं किया जा रहा है। यदि ऐसी स्थिति रहेगी तो लोग आंदोलन पर उतारू हो जाएंगे। ^संबंधित विभागीय अधिकारी व संवेदक से बात कर सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के लिए ठोस पहल किया जाएगा। -बैद्यनाथ झा, सांसद प्रतिनिधि, हसनपुर
https://ift.tt/4OokM8P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply