भास्कर न्यूज | हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर में बंद पड़े लघु सिंचाई विभाग के स्टेट बोरिंग को चालू करने से दो जिले समस्तीपुर व बेगूसराय क्षेत्र के किसानों को फसलों के सिंचाई की सुविधा मिलेगी। फिलहाल लघु सिंचाई विभाग का यज्ञ स्टेट बोरिंग करीब 25 सालों से बंद पड़ा है। इस स्टेट बोरिंग का मशीन खराब हो चुका है। भवन भी जर्जर हो चुका है। पानी सप्लाई के लिए बनाया गया नाला भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। वर्तमान समय में यह स्टेट बोरिंग जर्जर स्थिति में शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। यह बोरिंग जहां स्थित है, वहां बेगूसराय जिला अंतर्गत गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर, मुसेपुर व समस्तीपुर जिला अंतर्गत हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा गांव के किसानों का खेत है। यदि इस बोरिंग को दुरुस्त कर चालू किया जाता है, तो इससे दोनों प्रखंडों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। किसान नाला के माध्यम से अपने खेतों तक पानी पहुंचा सकेंगे। फिलहाल बोरिंग के बंद रहने से किसान निजी व किराए के पंपसेट के सहारे खेतों में लगे फसलों की सिंचाई करने को विवश हैं। आर्थिक रूप से कमजोर किसान पंपसेट से फसलों की सिंचाई करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। आवश्यक सिंचाई के अभाव में फसलों के नुकसान होने का डर भी बना हुआ रहता है। बताया जाता है कि लघु सिंचाई विभाग के स्टेट बोरिंगों की स्थिति बदतर होने के बाद साल 2019 में इसके संचालन की जिम्मेदारी पंचायत को दी गई। बंद पड़े बोरिंगों को चालू करने के लिए विभाग की ओर से प्रति बोरिंग मेंटनेंस के लिए 60 हजार रुपए प्रदान किए गए। ताकि बोरिंग को चालू कर किसानों को सिंचाई का लाभ दिया जा सके। हालांकि पंचायत प्रतिनिधि से मिली जानकारी के अनुसार मालीपुर स्थित लघु सिंचाई विभाग के स्टेट बोरिंग के खराब स्थिति के बारे में वे विभाग को रिपोर्ट भेजा गया थ। लेकिन इसके मेंटेनेंस के लिए विभाग की ओर से राशि आवंटित नहीं किया गया। बगल के गांव में लगाए गए बोरिंग के मेंटनेंस के लिए राशि आवंटित किया गया। लेकिन मालीपुर स्थित बोरिंग के लिए राशि आवंटित नहीं किया गया। मेंटेनेंस राशि नहीं दिए जाने के कारण इस बोरिंग को दुरुस्त नहीं किया जा सका। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विभागीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि को चाहिए कि आवश्यक पहल कर इस बंद पड़े स्टेट बोरिंग को चालू कराया जाए।
https://ift.tt/MxyPnmF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply