DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पुनौरा धाम में आज से होगा मंदिर निर्माण 42 माह में पूरा होगा काम : पर्यटन मंत्री

भास्कर न्यूज| सीतामढ़ी सरकार गठन के बाद विभागों का दायित्व मिलने के साथ ही पर्यटन विभाग एवं कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद सीतामढ़ी पहुंचे। उन्होंने पुनौराधाम में मां जानकी के मंदिर पहुंच पूजा अर्चना एवं आरती की। महंत के उत्तराधिकारी राम कुमार दास ने पूजा कराया। उर्विजा कुंड के पूजन के बाद मंत्री ने महंत कौशल किशोर दास के पास पहुंच आशीर्वाद लिया। महंत कौशल किशोर दास ने मंत्री से भगवान श्री राम के मंदिर के तर्ज पर मां जानकी के मंदिर निर्माण अपनी आंखों से देखने की इच्छा व्यक्त की। वहीं पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग का ड्रीम प्रोजेक्ट में मां जानकी का मंदिर है, जो कि अयोध्या के तर्ज पर बन कर रहेगा। भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। सोमवार से सीमांकन, बाउंड्री का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। फाइनेंशियली बीड खुलते ही उसके तुरंत बाद मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। कार्य शुभारंभ होने के 42 माह के अंदर इस कार्य को संपन्न कराने की चुनौती लेते हुए हम सभी इस कार्य को संपन्न कराएंगे। हम चाहेंगे कि समय सीमा के अंदर मंदिर बनकर तैयार हो जाए। जिससे सीतामढ़ी एक विकसित शहर के रूप में देश दुनिया के मानचित्र पर स्थापित हो सके। अगस्त माह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उक्त मंदिर को लेकर विधिवत भूमिपूजन के साथ शिलान्यास कार्यक्रम को किया गया था। जिसके बाद ही मंदिर निर्माण की दिशा में कार्य को प्रारम्भ कर दिया गया है। मंदिर के साथ पर्यटन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर के चारों तरफ सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाना है। जिससे जिले में पर्यटन के क्षेत्र में जिले का नाम देश से लेकर विदेश स्तर तक नाम हो सके। एनडीए की डबल इंजन की सरकार में कोई काम रुकता नहीं, राशि जारी है पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने यह भी बताया कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार में कोई काम रुकता नहीं है। मंदिर के निर्माण के लिए पूर्व में ही 882 करोड़ की राशि प्रोजेक्ट के लिए जारी कर दिया गया है। जिससे पर्यटकों की सुविधाओं के लिए सारी सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त कला संस्कृति विभाग के माध्यम से जो भी होने वाला होगा, वह भी कार्य कराए जाएंगे। पर्यटन दुनिया में ऐसा क्षेत्र है जिससे आर्थिक समृद्धि होती है। मिथिला की सांस्कृतिक धरोहरों को विकसित किया जाएगा। एनडीए सरकार ने 2030 तक एक करोड़ रोजगार देने का संकल्प लिया है। जिसमें पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक संभावना है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री मोतीलाल प्रसाद, परिहार विधायक गायत्री देवी, रीगा विधायक बैद्यनाथ प्रसाद, विधान पार्षद रेखा कुमारी, भाजपा भाजपा नेता प्रो. उमेश चन्द झा, महामंत्री चुनचुन सिंह समेत दर्जनों की संख्य के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंत्री के आगमन से कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। मां जानकी के मंदिर के निर्माण की शुरुआत की इंतजार सभी के बेसब्री से है। बाउंड्री निर्माण के साथ ही लोगों के बीच अब इस बात की चर्चा है कि अब मंदिर का निर्माण होकर ही रहेगा। सभी ने मंत्री से मांग की कि जल्द कार्य को प्रारम्भ कराए जाए। जिससे समय सीमा में कार्य को संपन्न हो सके।


https://ift.tt/tjWa4HG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *