भास्कर न्यूज |सीतामढ़ी बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में सीतामढ़ी ने एक बार फिर खेल के क्षेत्र में अपनी बादशाहत साबित की है। लखीसराय में 19 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीतामढ़ी की यू-19 बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में 23 नवंबर 2025 को जानकी इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों को मेडल, कप और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का नेतृत्व जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। उनके साथ उपाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सुमन, सचिव पीयूष परिमल तथा स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार उपस्थित रहे। अधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत सीतामढ़ी जिले के लिए गौरव का क्षण है। समारोह के दौरान सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों की शानदार मेहनत व प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे भी जिला और राज्य का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दीं। स्प्रिंगडेल्स स्कूल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए 15 हजार रुपये का नकद प्रोत्साहन भी दिया। सीतामढ़ी खेल प्रतिभाओं की है धरती जिला कबड्डी संघ के मुख्य संरक्षक अतुल कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी जिला हमेशा से खेल प्रतिभाओं का केंद्र रहा है। यहां के खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। टीम ने पूरे जिले का मान बढ़ाया है और भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन कर नई ऊंचाइयां हासिल करेगी। बताया कि खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के पीछे उनका कठिन परिश्रम, प्रशिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों का सहयोग प्रमुख कारण है। सम्मान समारोह में खेल जगत से जुड़े कई महत्वपूर्ण चेहरे उपस्थित थे। इनमें एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षिका मेनका कुमारी, वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी जुही कुमारी, हिमांशु शेखर, अजय महाजन, रवि कुमार, और विशाल कुमार शामिल थे। इन सभी ने खिलाड़ियों को बेहतर मार्गदर्शन देने के साथ उनके अनुशासन और मेहनत की प्रशंसा की। राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने बच्चों को आगे की प्रतियोगिताओं के लिए टिप्स दिए और बताया कि निरंतर अभ्यास व फिटनेस ही सफलता का मूल आधार है। उनकी उपस्थिति ने समारोह को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
https://ift.tt/B7PLY9n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply