DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सिटी में पिकअप वैन पर लोड गैलन से एसिड लीक होने पर भगदड़ मची

पटना घाट के पास पिकअप वैन पर लोड एक गैलन से एसिड का रिसाव हो गया। इससे उठ रही दुर्गंध से सड़क पर अफरातफरी व भगदड़ मच गई। सूचना के बाद मौके पर मालसलामी थाना की पुलिस पहुंची। सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर ब्रिगेड की दो यूनिट और एनडीआरएफ की टीम भी आई। हालांकि किसी प्रकार का नुकसान इस घटना में नहीं हुआ। घटनास्थल पर रहे लोगों ने बताया कि पिकअप वैन पर किराना सामान के साथ एक गैलन में एसिड भी रखा था। वैन पर लोड किराना का सामान पास की मंडी में अनलोड होना था। सड़क पर झटका लगने से एसिड का गैलन एक तरफ से फट गया और एसिड सड़क पर बहने लगा। आग लगने की आशंका थी सल्फ्यूरिक एसिड लदा था एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर गगन कुमार सिन्हा ने बताया कि उपकरण से जांच की गई। इसमें पाया गया कि अवैध ढंग से लदा सल्फ्यूरिक एसिड है, लीकेज होने से वाष्प बनकर हवा में उड़ रहा था। इस कारण से दुर्गंध फैल रही थी। मालसलामी थाना की पुलिस ने बताया कि चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर सुरक्षा की दृष्टि से वहां दो यूनिट भेजी गई थी। एसिड सड़क पर गिरने की वजह से मामूली-सी चूक से आग लगने की आशंका थी, इसी कारण पुलिस ने जल्दी सूचना फायर ब्रिगेड की यूनिट को दी। सुरक्षा के ख्याल से गैलन को सुरक्षात्मक तरीके से बंद कर दिया गया। जहां पर एसिड गिरा था, उस जगह घेराबंदी कर दी गई ताकि एसिड और नहीं फैले। दीदारगंज कटरा बाजार स्थित एनडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।


https://ift.tt/EhomRjq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *