DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

10 हजार देकर विस चुनाव को प्रभावित किया गया : जन सुराज

जन सुराज पार्टी ने रविवार को विधानसभा प्रत्याशियों के साथ चुनाव परिणामों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में हार के कारणों पर चर्चा हुई और आगे पार्टी को मजबूत करने पर भी विचार हुआ। जन सुराज के उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि लोगों को जंगलराज का भय दिखाकर और चुनाव के दौरान महिलाओं को दिए गए 10 हजार रुपए से विधानसभा चुनाव को एनडीए ने प्रभावित किया है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी उपस्थित थे। राज्य भर से आए उम्मीदवारों ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू रहने के बावजूद महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए आते रहे और चुनाव बाद खाते में दो-दो लाख आने की अफवाह ने पूरी चुनावी चर्चा को ही बदल कर रख दिया। इससे उम्मीदवारों की सारी मेहनत पर पानी फिर गया। आरोप लगाया गया कि जीविका की पूरी व्यवस्था ने सत्तारूढ़ गठबंधन के कार्यकर्ता के रूप में एक-एक घर में जाकर 10 हजार रुपए को सीड मनी बताया और कहा कि इस पैसे को नहीं लौटाना है। गोल-गोल बातकर लोगों को जंगलराज का भय दिखाया गया। लोगों को भयभीत करने की यह चाल कारगर साबित हुई। बैठक में किशोर कुमार मुन्ना, रामबली चंद्रवंशी, सुभाष सिंह कुशवाहा, प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन आदि मौजूद रहे।


https://ift.tt/unR4hkG

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *