बरहज-सोनूघाट मार्ग की मांग पर प्रदर्शन:सपा नेता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने की सड़क निर्माण की मांग, सरकार के खिलाफ नारेबाजी
देवरिया के बरहज-सोनूघाट मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को जरार रमन में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में लोगों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने क्षेत्र की जर्जर सड़कों की स्थिति पर नाराजगी जताई। सपा नेता विजय रावत ने कहा कि बरहज विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कें टूटी हुई हैं। इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामनन्द यादव ने कहा कि बरहज-सोनूघाट मार्ग हजारों लोगों के आवागमन का प्रमुख साधन है। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रदर्शन में रामानंद यादव, दिनेश यादव, रामबदन कुशवाहा, राजू गौड़, इब्राहिम अली, रामसूरत यादव समेत कई ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर एकजुट होकर आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply