सिटी रिपोर्टर|नुआंव कुढ़नी थाना अंतर्गत चोरी के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,जिन्हें मेडिकल जांचोपरांत पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की कार्रवाई में जुट गई है।गिरफ्तार आरोपी में एक माइकल रोहित पिता माइकल अंजनी लू जबकि दूसरा सतीश दास पिता रामदास दोनों ग्राम पूर्व कोर्ट थाना कुरई जिला जाजपुर रोड प्रांत उड़ीसा बताए गए हैं।दोनों आरोपियों के गिरफ़्तार किए जाने की पुष्टि थाना पुलिस ने किया है। थाना पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी का करीब 1900 ग्राम चांदी व एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखराव गांव निवासी धर्मेंद्र सेठ की चंडेश चौक पर ज्वेलरी की दुकान है। बीते शनिवार को लगभग 10 बजे वे दुकान आए और बैग रख दुकान खोलने लगे। इसी बीच दो बाइक सवार युवक आए और उनका बैग लेकर भाग निकले। दुकानदार ने इसकी जानकारी तुरंत कुढ़नी थाने को दी। कुढ़नी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्य थाने को सूचना दे चारों तरफ घेराबंदी कर आरोपियों का पीछा करने लगी। आसपास के दुकानदार व ग्रामीण भी पीछा करने लगे। भागते भागते आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था।
https://ift.tt/GQCYvAJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply