राज्य के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 5.61 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह राशि 38 प्राक प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन के लिए दी गई है। पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के आदेश के मुताबिक यह राशि कार्यालय व्यय और संविदा सेवाओं पर खर्च की जाएगी। विभाग ने पहले चार माह के लिए 2.80 करोड़ रुपए मंजूर किए थे। अब शेष आठ माह के संचालन के लिए 1.09 करोड़ रुपए कार्यालय व्यय और 4.51 करोड़ रुपए संविदा सेवाओं के लिए स्वीकृत किए गए हैं। कुल व्यय 5,61,15,854 रुपए होता है। हर केंद्र में 60-60 विद्यार्थियों के दो बैच (6-6 माह) चलेंगे। इस आधार पर एक केंद्र में एक वर्ष में 240 छात्रों को प्रशिक्षण मिलेगा। राज्य के 38 केंद्र मिलकर कुल 9120 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएंगे। प्रस्ताव पर आंतरिक वित्तीय सलाहकार की सहमति और विभागीय मंत्री का अनुमोदन मिलने के बाद यह स्वीकृति जारी की गई है।
https://ift.tt/yirqhLR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply