पश्चिम बंगाल के एक विधायक द्वारा बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण पर दिए गए बयान को लेकर बरेली में पंडित सुशील पाठक ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने विधायक के इस बयान को पूरी तरह से अस्वीकार करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। पंडित सुशील पाठक ने कहा कि बाबर एक क्रूर शासक था, जिसने इतिहास में कई क्रूरतापूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे शासक के नाम पर भारत में कहीं भी बाबरी मस्जिद का निर्माण स्वीकार्य नहीं है। पाठक ने चेतावनी दी कि यदि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाने का प्रयास किया गया, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। उन्होंने अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विरोध का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत सभी धर्मों का देश है, लेकिन बाबर जैसे क्रूर शासक के नाम पर कोई निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया कि वह ऐसे किसी भी बयान या कार्रवाई की अनुमति न दें। पाठक ने दोहराया कि वे किसी भी कीमत पर बाबर के नाम पर बाबरी मस्जिद का बनना स्वीकार नहीं कर सकते।
https://ift.tt/k1aNsd0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply