जमुई जिले के गिद्धौर में नवंबर माह में मौसम के बदलते मिजाज के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं। दिन में गर्मी और रात में ठंड बढ़ने से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर सहित निजी क्लीनिकों और मेडिकल स्टोर पर सर्दी, खांसी, बुखार और वायरल संक्रमण के मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। मौसम दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के साथ गर्मी का एहसास करा रहा है। वहीं शाम ढलते ही तापमान में अचानक गिरावट आती है और रातभर ठंड बनी रहती है। देर शाम से लेकर सुबह 8 बजे तक की यह ठंड लोगों को विशेष रूप से प्रभावित कर रही है। दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि यह मौसम बेहद संवेदनशील है और हल्की लापरवाही भी बीमारी का कारण बन सकती है। डॉ. सिंह ने सलाह दी कि लोगों को रात और सुबह के समय पूरी तरह गर्म कपड़े पहनने चाहिए। बच्चों और बुजुर्गों को ठंडी चीजों से दूर रखने तथा अचानक तापमान में बदलाव से बचने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि खांसी या बुखार के शुरुआती लक्षण दिखते ही घरेलू इलाज पर निर्भर न रहें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। डॉ. नरोत्तम कुमार सिंह ने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, पौष्टिक भोजन लेने और शरीर में पानी की कमी न होने देने की भी सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव होने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है, जिससे बीमारियां बढ़ने लगती हैं।
https://ift.tt/yVC9vEK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply