मेरठ के सोतीगंज में हिस्ट्रीशीटर के चचेरे भाईयों ने मीट कारोबारी के साथ मारपीट की और फिर उसके खिलाफ ही सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। काफी देर अफरातफरी मची रही। चर्चा है कि इस दौरान छुरे तक निकल आए हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी। सोतीगंज निवासी राशिद ने हिस्ट्रीशीटर गद्दू के घर के बराबर में मकान खरीद रखा है। राशिद का मीट का कारोबार है तो वह उस घर में मुर्गे पालने का काम करते हैं। इसका काफी समय से पड़ौसी परिवार विरोध करता आ रहा है। विरोध मुर्गे पालने का नहीं बल्कि राशिद के परिवार का वहां जाने का है। रविवार को विवाद तूल पकड़ गया। दुकान पर पहुंचकर किया हमला
रविवार देर शाम राशिद अपनी दुकान पर बैठा था। तभी वहां आरिफ, शारिक और हमजा हाथ में डंडे लेकर पहुंच गए। आरोप है कि इन सभी ने राशिद पर हमला कर दिया। जमकर मारपीट की गई। राशिद का भाई अरशद वहां पहुंचा और किसी तरह बीच बचाव कराया। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर पहुंची थाने
हंगामे और मारपीट की सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर थाने आ गई। यहां पुलिस ने दोनों पक्षों से बात की। आरोप है कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें हड़काना शुरु कर दिया। यही नहीं हमलावरों की तहरीर पर ही एफआईआर दर्ज कर दी।
https://ift.tt/WUAcGvm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply