भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा, उत्तर प्रदेश की प्रांतीय बैठक गांधी भवन, कैसरबाग स्थित करन भाई सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद एवं संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू ने की। उन्होंने समाज को उसकी जनसंख्या के अनुरूप उचित भागीदारी न मिलने पर चिंता व्यक्त की। रामनारायण साहू ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान तेलघानी बोर्ड के गठन और आराध्य मां कर्मादेवी की प्रतिमा को राजधानी लखनऊ में स्थापित कराने के मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इन विषयों पर आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। समाज को एकजुट करने के लिए प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे बैठक में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ललित राठौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यूपी पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर साहू ने किया। रमाशंकर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 47 क्षेत्र तेली समाज की बहुलता वाले हैं। उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में 60 हजार से अधिक तेली मतदाता हैं, वहां समाज को एकजुट करने के लिए प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर रहे युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। ये लोग शामिल हुए इस प्रांतीय बैठक में राजमणि साहू, अर्चना साहू, मनोज कुमार साहू, डॉ. सुमन साहू, मोहनलाल गुप्ता, आनंद साहू, अरुण साहू, राजेश साहू, बबलू गुप्ता सहित विभिन्न जिलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। समाजसेवी प्रतिनिधियों ने कहा कि संगठन को मजबूत करने और तेली समाज के सर्वांगीण विकास के लिए तय एजेंडा पर प्रभावी कार्य-योजना लागू की जाएगी।
https://ift.tt/Rjl0Beh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply