किशनगंज में JDU विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान RJD के पूर्व विधायक पर तंज कसा है। इस बयान के बाद जिले भर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। रविवार शाम को नगर पंचायत पौआखाली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि लोगों ने सांप्रदायिक विभाजन की बजाय विकास की धारा का साथ दिया है। उन्होंने अपने समर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। ‘बचे हुए कब्रिस्तानों की घेराबंदी करनी है’ अग्रवाल ने अपने एजेंडे पर बात करते हुए कहा कि उन्हें सूरजापूरियों के आरक्षण पर काम करना है और बचे हुए कब्रिस्तानों की घेराबंदी करनी है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में 252 चिह्नित कब्रिस्तानों में से 132 की घेराबंदी हो चुकी है, जबकि 120 बाकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ये विकास कार्य नहीं चाहिए। ‘कुछ नए लोग जिन्हें राजनीति का ज्ञान हो गया है’ विधायक अग्रवाल ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो उन पर सांप्रदायिक बातें करने का आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ नए लोग जिन्हें राजनीति का ज्ञान हो गया है और फेसबुक पर सक्रिय रहते हैं, उन्हें यह नहीं पता कि प्रशासन हर चीज पर नजर रख रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पौआखाली का माहौल खराब होता है, तो प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा। राजद के पूर्व विधायक पर तंज राजद के पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए गोपाल अग्रवाल ने कहा, “यह गोपाल अग्रवाल है, कोई सऊद आलम (RJD के पूर्व विधायक) नहीं, जिसका लंगोटी भी कोई खोल कर ले जाएगा तो उसे पता नहीं चलेगा। यह गोपाल अग्रवाल है, विधानसभा में एक पत्ता भी हिलता है तो गोपाल अग्रवाल को खबर हो जाती है।” अवैध बालू खनन को लेकर भी चेतावनी दी उन्होंने अवैध बालू खनन को लेकर भी चेतावनी दी। अग्रवाल ने कहा कि रात में बालू उठाने वाले ट्रैक्टरों के साथ-साथ ऐसे लोग भी किसी दिन चले जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आज के बाद पवना में अगर रात में बालू चोरी हुई, तो 24 घंटे के भीतर संबंधित पदाधिकारी का तबादला कर दिया जाएगा।
https://ift.tt/qholS8m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply