सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के खेदरापुर गांव में रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक महिला को गोली लग गई। यह घटना बाइक से कीचड़ उछलने जैसी मामूली बात पर शुरू हुई थी, जिसमें गांव का एक हिस्ट्रीशीटर आरोपी है। गोली लगने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, खेदरापुर निवासी पीएन सिंह और हिस्ट्रीशीटर प्रदीप सिंह के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। रविवार शाम पीएन सिंह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क पर जमा पानी से उछला कीचड़ पास से गुजर रहे प्रदीप सिंह पर गिर गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ता देख पास में रहने वाली मंजरी पांडेय छत से उतरकर बाहर खेल रहे अपने बच्चे को लेने दौड़ीं। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि प्रदीप सिंह अपने घर से अवैध तमंचा लेकर आया और पीएन सिंह को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। तमंचे से चली गोली मंजरी पांडेय के पैर में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ीं। महिला के घायल होते ही प्रदीप सिंह मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हरगांव थाना प्रभारी बलवंत शाही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल मंजरी पांडेय को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में महिला का इलाज जारी है।पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर प्रदीप सिंह की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। सीओ सदर नेहा त्रिपाठी ने घायल महिला के बयान दर्ज किए हैं और मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/JZD0kMA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply