DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हाउस टैक्स के विरोध में कांग्रेस करेगी मेरठ बंद:22 दिसंबर को बंदी का ऐलान, शुरू किया जनसंपर्क

नगर निगम द्वारा बढ़ाए जा रहे हाउस टैक्स के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी ने मेरठ बंद का ऐलान किया है। 22 दिसंबर को कांग्रेस की ओर से यह बंद किया जाएगा। इसके लिए महानगर कांग्रेस के नेताओं ने जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है। इस संबंध में रविवार को गांधी इंस्टिट्यूट में महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई। बैठक महानगर के अध्यक्ष रंजन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। हाउस टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में एक विशेष आपात बैठक आयोजित की गई। संचालन कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने किया। 22 दिसंबर को करेंगे बंद बैठक में नगर निगम की जनविरोधी नीतियों को लेकर गहरी नाराज़गी जताई गई। सभी वक्ताओं ने कहा कि ज़ब ज़ब भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनता हैं, तब तब जनता ऊपर टैक्सों की भरमार की जाती है। 22 दिसंबर को पूर्ण ‘मेरठ बंद’ कराने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ। भाजपा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया बैठक में नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में भाजपा के सांसद,विधायक व अध्यक्ष व कार्य कर्ताओं द्वारा चुनाव अधिकारी के साथ की गई अभद्रता पर भाजपा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में विनोद शर्मा ने कहा कि “नगर निगम ने जनता की नब्ज़ पकड़ने की कोशिश तक नहीं की। बिना किसी सार्वजनिक परामर्श के टैक्स बढ़ा दिया गया।” पीसीसी सदस्य डॉ दिनेश मोहन शर्मा ने कहा कि नगर निगम के खर्चों और भ्रष्टाचार का बोझ जनता पर डालना बंद होना चाहिए। टैक्स के बोझ तले जनता को कुचल रहे हेमचंद ठेकेदार ने कहा कि महिलाएँ घरेलू बजट संभालती हैं। टैक्स बढ़ोतरी से गृहिणियों पर सबसे बड़ा असर पड़ेगा। मोहिउद्दीन गुड्डू ने कहा कि युवा यह नहीं होने देंगे कि शहर को टैक्स के बोझ तले कुचला जाए।” अनिल अरोड़ा ने कहा कि “22 दिसंबर का बंद ऐतिहासिक होगा। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता मैदान में होगा। सलीमुद्दीन शाह ने कहा कि व्यापारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं, आरडब्ल्यूए और नागरिक समाज से सहयोग लिया जायेगा। बैठक में डॉ उमेश शर्मा, प्रेम प्रकाश शर्मा, जेपी शर्मा, प्रेम सिंह,विजय शर्मा एडवोकेट, रोहित पाराशर, राजू यादव, आदि उपस्थित थे।


https://ift.tt/XG90cEo

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *