शहर कोतवाली क्षेत्र के राजा के बाग में शनिवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे आर्य प्रताप ने बताया कि मृतक विशाल पुत्र बलवीर सिंह उनका ममेरा भाई था। विशाल राजा के बाग में राजू के मकान में किराए पर रहता था। आर्य प्रताप को सुबह फोन पर विशाल की मौत की सूचना मिली, लेकिन जब तक वह मौके पर पहुंचे, पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज चुकी थी। आर्य प्रताप के अनुसार, पुलिस का प्रारंभिक कहना है कि विशाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि, परिवार इस बात को सिरे से नकार रहा है। परिजनों का आरोप है कि विशाल ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी साजिश के तहत हत्या की गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि मृतक की गर्दन पर किसी प्रकार के स्पष्ट निशान नहीं थे। परिजनों ने बताया कि घटना के समय विशाल के कुछ दोस्त भी वहां मौजूद थे, जिन्होंने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला था। कमरे से अंडे भी मिले हैं, जिससे परिजन यह मान रहे हैं कि विशाल खाना बनाने की तैयारी कर रहा था। ऐसे में उसकी अचानक मौत को वे संदिग्ध मान रहे हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। परिजनों की ओर से दो नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/7UGsdDf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply