औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कसबा खानपुर निवासी एक युवक ने रविवार शाम यमुना नदी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसका शव बरामद किया। युवक जुआ खेलने का आदी था, जिसके कारण घर में अक्सर कलह होती थी। कसबा खानपुर निवासी मोहम्मद आदिल पुत्र छुट्टन खान ने रविवार शाम करीब चार बजे यमुना पुल पर पहुंचकर नदी में छलांग लगाई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। युवक के कूदने की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को यमुना नदी से बाहर निकाला। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
https://ift.tt/nsyX7Rx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply