किशनगंज टाउन थाना पुलिस ने रविवार को नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के ओवरब्रिज के नीचे से दो महिला स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 22 छोटे पैकेट (पूड़िया) स्मैक बरामद किए।जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बस स्टैंड क्षेत्र में नशीले पदार्थ की खुलेआम बिक्री हो रही है, जिसके बाद कार्रवाई की योजना बनाई गई। SP के निर्देश पर सिविल ड्रेस में घात लगाकर टीम की तैनाती एसपी सागर कुमार के निर्देश पर टाउन थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों ने सिविल ड्रेस में बस स्टैंड और आसपास के इलाके में कई घंटों तक निगरानी रखी।इसी दौरान दो महिलाओं पर पुलिस की नजर पड़ी, जो आने-जाने वाले लोगों से संदिग्ध लेन-देन करती दिखाई दीं।शक के आधार पर टीम ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में कई अहम खुलासे तलाशी के दौरान दोनों के पास से 22 स्मैक की पूड़ियां बरामद हुईं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उन्हें थाने लाकर कड़ी पूछताछ शुरू की।प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार दोनों महिलाएं स्थानीय निवासी हैं और बाहर से माल लाकर बस स्टैंड क्षेत्र में बेचा करती थीं।पुलिस अब इनके सप्लायर और पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। शहर में फैल गई सनसनी दिनदहाड़े इतने व्यस्त इलाके में स्मैक की बिक्री सामने आने के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया।बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों और दुकानदारों में यह खबर तेजी से फैल गई, और लोग इस बात पर हैरान दिखे कि इतनी भीड़भाड़ वाले स्थान पर नशीले पदार्थ की खुलेआम बिक्री हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज से और सुराग तलाशेगी पुलिस पुलिस अब बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।साथ ही अन्य संभावित तस्करों और खरीदारों पर भी नजर रखी जा रही है।सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
https://ift.tt/jWJc4At
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply