नवादा में उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक स्कूल बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई रविवार देर शाम रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन चेकिंग के दौरान की गई। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आ रही स्कूल बस (निबंधन संख्या BR 02AA 4934) की तलाशी ली गई। बस के पिछले हिस्से में बने एक तहखाने में नीले तिरपाल में लपेटे चार अलग-अलग झोलों में शराब मिली। हजारीबाग में लोड कर पटना ले जाया जा रहा था पूछताछ में बस के चालक और मैनेजर ने स्वीकार किया कि बरामद शराब उनकी है। उन्होंने बताया कि इसे हजारीबाग में लोड कर पटना ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चालक धनंजय शर्मा और मैनेजर सुजीत कुमार के रूप में हुई है। कुल 33.600 लीटर शराब की 79 बोतलें जब्त बरामद शराब में ब्लेंडर्स प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की की 750 एमएल की 21 बोतलें, रॉयल स्टैग डीलक्स व्हिस्की की 750 एमएल की 12 बोतलें, 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक एलिट व्हिस्की की 180 एमएल की 45 बोतलें और ओल्ड मोंक ट्रिपल एक्स रम की 750 एमएल की एक बोतल शामिल है। कुल 33.600 लीटर शराब की 79 बोतलें जब्त की गई हैं। बोतलों पर ‘फॉर सेल इन झारखंड ओनली’ अंकित बरामद शराब की बोतलों पर ‘फॉर सेल इन झारखंड ओनली’ अंकित पाया गया। चालक और मैनेजर को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया गया है। नवादा उत्पाद थाना में कांड संख्या 963/25 दर्ज कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध पंकज कुमार शाह ने सहयोग किया। बिहार में इस शराब की कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है।
https://ift.tt/Tvumae6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply