सीवान में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बीच महादेवा थाना क्षेत्र में एक और बड़ी वारदात ने लोगों में दहशत बढ़ा दी है। बरईया टोला निवासी वृद्ध जगत नारायण चौरसिया (65) के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की ज्वेलरी और करीब 1 लाख 40 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए। आश्चर्य की बात यह है कि यह घटना महादेवा थाना से महज कुछ दूरी पर हुई, फिर भी चोरों ने पूरे आराम से घर को खंगाल डाला। पीड़ित के अनुसार, 21 नवंबर की शाम वह अपने परिजनों के साथ नातिन की शादी में शामिल होने देवरिया जिले के चंदरपुर गए थे। पूरा परिवार समारोह में व्यस्त था और घर पूरी तरह खाली था। रविवार को जब वह वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ पड़ा है। अंदर जाने पर तीनों अलमारियों के दरवाजे खुले मिले और बक्सों को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया गया था। सोने-चांदी के 33 प्रकार के जेवरात चुराए जगत नारायण चौरसिया ने थाने में आवेदन देकर बताया कि चोरों ने सोने-चांदी के 33 प्रकार के जेवरात, जिनमें चूड़ियां, बिछिया, मंगलसूत्र, हार, झुमका-बाली, पायल, नथिया, टीका सहित चांदी के सिक्के तक शामिल हैं, सभी उड़ा लिए। साथ ही लगभग 1.40 लाख रुपए नकद तथा तीनों बेटों और उनकी पत्नियों के नए कपड़े भी चोरी कर लिए गए। चोरों ने पूरी योजना से वारदात को अंजाम दिया पीड़ित ने बताया कि शादी के कारण सारा सामान घर में सुरक्षित रख दिया गया था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने पूरी योजना से वारदात को अंजाम दिया। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्ती पूरी तरह नाकाफी है, जबकि बीते कुछ हफ्तों में कई बड़ी चोरियां हो चुकी हैं। इसके बावजूद पुलिस की कार्यशैली में तेजी नहीं दिखाई दे रही। पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया कि जब वारदात थाना से कुछ ही दूरी पर हुई, तो अपराधी इतनी बड़ी चोरी कर कैसे फरार हो गए? महादेवा थाना प्रभारी विनीत विनायक ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
https://ift.tt/ECkrRb1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply