बेंगलुरु की परपन्ना अग्रहारा जेल में बंद कुख्यात अपराधी अमित मरिंडा का नेटवर्क लगातार सक्रिय है। आरोप है कि वह जेल के अंदर से ही अपने गैंग का संचालन कर रहा है। हाल ही में जेल के भीतर से एक वीडियो बनाया गया और उसकी आईडी से वायरल किया गया, जिससे इस बात की पुष्टि हुई। माना जा रहा है कि यह वीडियो गैंग के सदस्य वंश पंजाबी ने जेल से ही बनाया था। अमित मरिंडा और उसके गैंग के सदस्य जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं और वहीं से लगातार अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। मेरठ निवासी अमित मरिंडा को दिल्ली और बेंगलुरु पुलिस ने 16 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था। उस पर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बेंगलुरु के एक व्यापारी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप था। उसके साथ गैंग का सक्रिय सदस्य वंश पंजाबी भी गिरफ्तार हुआ था। वंश पंजाबी की इंस्टाग्राम आईडी भी जेल से लगातार सक्रिय पाई गई है। हाल ही में पोस्ट की गई एक स्टोरी में ‘अंजलि’ नामक एक लड़की का जिक्र मिला, जो अब इस पूरे गैंग का एक अहम चेहरा बनकर सामने आई है। अंजलि को वंश पंजाबी की प्रेमिका बताया जा रहा है और वह मेरठ पुलिस की वांछित सूची में शामिल है। उसके खिलाफ मेरठ के थाना मेडिकल में दो मुकदमे दर्ज हैं। अंजलि पर अमित मरिंडा गैंग की ‘हनी-ट्रैप’ सदस्य होने का आरोप है। आरोप है कि अंजलि तेजस होटल में लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी। पिछले वर्ष उसने नौचंदी थाने में वीरेंद्र शर्मा, मयंक त्यागी और मोहित शर्मा पर गैंगरेप का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था, जो बाद में जांच में फर्जी पाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि अंजलि ने कई सरकारी दस्तावेज फर्जी तरीके से बनवाए थे। झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में पुलिस ने अंजलि और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन तब से वे सभी फरार चल रहे हैं।
https://ift.tt/LPeDnX5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply