DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सहरसा में ‘बाल उमंग पखवाड़ा’ के तहत चेस कॉम्पटीशन:300 बच्चों ने किया पार्टिसिपेट, 30 नवंबर तक चलेगा पखवाड़ा

सहरसा के किलकारी बिहार बाल भवन में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित ‘बाल उमंग पखवाड़ा’ के तहत रविवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 13 से 30 नवंबर तक चलने वाले इस पखवाड़े का उद्देश्य बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके बौद्धिक एवं सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता में जिले के एकलव्य सेंट्रल गर्ल्स स्कूल, विज़न इंटरनेशनल स्कूल, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय सहित विभिन्न सरकारी-गैरसरकारी संस्थानों के लगभग 200 से 300 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को अंडर-9, अंडर-13 और ओपन, इन तीन वर्गों में विभाजित किया गया था। बच्चों ने अपनी तार्किक क्षमता, रणनीति और रचनात्मक सोच का प्रदर्शन किया। प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए गए, जबकि अन्य सभी बच्चों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान हस्तकला और चित्रकला विभाग के बच्चों ने वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर पूरे बाल भवन परिसर को आकर्षक रूप से सजाया। इस सजावट ने पर्यावरण संरक्षण और रचनात्मकता का प्रभावी संदेश दिया। अनुशासित, उत्साहपूर्ण और खेल भावना से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया किलकारी बाल भवन सहरसा के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक प्रणव भारती ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता बच्चों में तार्किक सोच, रणनीतिक क्षमता और मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभागी बच्चों ने अत्यंत अनुशासित, उत्साहपूर्ण और खेल भावना से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस आयोजन का संचालन शतरंज प्रशिक्षिका प्रेरणा कुमारी ने किया। वरिष्ठ खिलाड़ी हर्ष, जिया, आयुषी, शुभम, प्रेम प्रकाश सहित कई बच्चों ने आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग दिया। अन्य कार्यक्रम भी निःशुल्क आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में कार्यालय कर्मियों सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी विश्व विजय झा, नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी, हस्तकला प्रशिक्षक विकास भारती, नृत्य प्रशिक्षिका आर्ची कुमारी और अन्य स्टाफ ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ‘बाल उमंग पखवाड़ा’ के तहत मैजिक शो, कहानी वाचन, नृत्य नाटिका, दादी की चौपाल, पिकनिक और अलबेला ड्रेस प्रतियोगिता जैसे अन्य कार्यक्रम भी निःशुल्क आयोजित किए जा रहे हैं।


https://ift.tt/EpB20l8

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *