मिर्जापुर में श्री साईं परिवार सेवा संगठन ने रविवार को साईं आंचल मंदिर प्रांगण में श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर भजन-कीर्तन और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के संस्थापक अध्यक्ष शुभम गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सत्य साईं बाबा के मानव सेवा से जुड़े उपदेशों का स्मरण करते हुए कहा कि भूखे को भोजन, प्यासे को पानी और असहाय की सेवा ही सच्चा धर्म है। रक्तदान शिविर में कुल 15 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान पिता-पुत्र अमित खंडेलवाल और गौरांक खंडेलवाल ने एक साथ रक्तदान कर प्रेरणा दी। रक्तदाताओं को पूनम नागपाल और राम कुमार गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान साईं परिवार टीम ने मुसहर बस्ती में भोजन पैकेट भी वितरित किए। इस आयोजन में पूनम नागपाल, वंदना राय, ज्योति गुप्ता और अमित गुप्ता ने सहयोग किया। रक्तदान करने वालों में रिजवान अंसारी, अभिषेक दुबे, मुकेश साहू, जगदीश, राजू बिंद, ज्योति गुप्ता, सागर सोनी, मनीष गुप्ता और रवि प्रकाश अग्रवाल प्रमुख रहे। डॉ. विनोद कन्नौजिया ने सभी रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मेडिकल टीम में काउंसलर माला सिंह, लैब टेक्नीशियन (एलटी) अमित पटेल और प्रवेश राजभर शामिल थे। अंत में संगठन के अध्यक्ष शुभम गुप्ता और सचिव विकास मिश्रा ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/D37UXwM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply