गोरखपुर के महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि में तैयार हर्बल मेडिसिन अब ब्रैण्डेड और मॉडर्न पैकिंग में मरीजों को उपलब्ध होंगी। संस्थान में लगी हाई-स्पीड ऑटोमैटिक पैकिंग मशीन दवाओं की क्वालिटी, हाइजीन और प्रोडक्शन स्पीड को बेहतर बना रही है। OPD में आने वाले मरीजों को अब दवाएं रेडी-टू-यूज़ पैक में मिलेंगी। आयुष विवि की मेडिसिन यूनिट में मधुमेहारी पाउडर, अर्जुन पाउडर और कई हर्बल फॉर्मूलेशन का प्रोडक्शन बढ़ रहा है। दवाओं की क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए बीएचयू बनारस के फार्माकोलॉजी एक्सपर्ट्स मॉनिटरिंग कर रहे हैं। एक्सपर्ट टीम हर बैच को चेक कर रही है ताकि आउटपुट पूरी तरह क्लिनिकल स्टैण्डर्ड के अनुरूप रहे। OPD में मरीजों की संख्या बढ़ी वाइस चांसलर प्रो. डॉ. के. रामचंद्र रेड्डी ने बताया कि जुलाई में संस्थान के इनॉगरेशन के बाद से OPD में फुटफॉल तेजी से बढ़ा है। जिले के अलावा बस्ती, कुशीनगर, देवरिया और सिद्धार्थनगर से भी बड़ी संख्या में मरीज ट्रीटमेंट के लिए पहुंच रहे हैं। संस्थान में एक ही लोकेशन पर आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी तीनों सिस्टम की OPD चल रही है। यह मल्टी-थेरेपी मॉडल मरीजों को एक ही जगह विविध ट्रीटमेंट ऑप्शन उपलब्ध कराता है, जिससे इलाज तेज और आसान होता है। पंचकर्म, माइनर सर्जरी- स्पेशलाइज्ड ट्रीटमेंट उपलब्ध आयुष विवि में पंचकर्म थेरेपी, माइनर सर्जरी, जॉइंट केयर, स्किन केयर, आई ट्रीटमेंट और कई तरह की स्पेशलिटी सेवाएं दी जा रही हैं। मॉडर्न इक्विपमेंट और स्पेशलाइज्ड डॉक्टरों की टीम यहां हेल्थ सर्विसेज को और मजबूत बना रही है। मरीजों की बढ़ती जरूरत को देखते हुए ब्रैण्डेड मधुमेहारी पाउडर, अर्जुन पाउडर और अन्य हर्बल मेडिसिन का प्रोडक्शन बढ़ाया गया है। पैकिंग, स्टोरेज और सप्लाई चेन को पूरी तरह मॉडर्नाइज किया जा रहा है ताकि मरीजों को समय पर क्वालिटी मेडिसिन मिल सके।
https://ift.tt/0Ukm9YV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply