DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पूर्व भाजपा MLA पर एक्ट्रेस का यौन शोषण का आरोप:मोदी, योगी और सीएम धामी से मांगी मदद, बोलीं-पत्नी और बेटी भी ब्लैकमेल कर रहे

उत्तराखंड के हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ एक बार फिर विवादों में है। इस बार उनकी दूसरी पत्नी सहारनपुर की एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर रोते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व भाजपा विधायक पर अपने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम पुष्कर सिंह धामी से मदद की गुहार लगाई है। एक्ट्रेस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपना रोते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों से ज्वालापुर से पूर्व भाजपा विधायक रहे सुरेश राठौड़ शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं और पूर्व विधायक की पत्नी और बेटी उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं। उर्मिला सनावर ने कहा कि उन्होंने हरिद्वार एसएसपी को भी शिकायत पत्र दिया था लेकिन उस पर भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। वायरल वीडियो में क्या है एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैं उर्मिला सनावर सुरेश राठौड़ ज्वालापुर के पूर्व भाजपा विधायक की धर्म पत्नी। मैं मोदी जी, योगी जी से, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धाकड़ धामी से गुजारिश करती हूं कि आपके पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी और 4 साल से मेरा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहा है। उर्मिला सनावर ने आगे कहा कि सुरेश राठौड़ ने मुझे कही का नहीं छोड़ा। मैं ये बोलती हूं महिलाओं के सम्मान में उर्मिला मैदान में, लेकिन मैं एक चलती फिरती एक जिंदा लाश हूं। आज मैं ये वीडियो बहुत टूट के बना रही हूं। 15 जून को मेरे पति सुरेश राठौड़ ने सहरानपुर ने पंजाब होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की कि उर्मिला मेरी पत्नी है। लेकिन अब परसो कहता है कि मेरी एक ही पत्नी है रविन्द्र कौर। मेरी कोई पत्नी नहीं है। उन्होंने कहा कि सुरेश राठौड़ कहता है कि मेरे लिए सिंदूर की कीमत 5 रुपए है। सिंदूर की डिब्बी है। उसने औरतों को खिलौना समझ रखा है। मेरी जिन्दगी तबाह कर दी। वो हमारे समाज के लिए भगवाधारी बनता है। वो भगवाधारी नहीं, भगवाधारी के वेश में भेड़िया है, जिसने पता नहीं कितनी लड़कियों की इज्जत तार-तार कर दी। मेरी तो जिन्दगी बर्बाद कर दी सुरेश राठौड़ ने। और मैं दो साल से धक्के खा रही हूं न्याय के लिए। मैं खुद सत्ता पार्टी की होने के बावजूद मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैंने हरिद्वार SSP प्रमेन्द्र डोबाल ने यहां मैं अपना प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके पत्नी और बेटी ने मुझे ब्लैकमेल कर मेरी जिन्दगी बर्बाद कर दी। क्या है पूरा मामला… इसी साल 15 जून को पिछले 2 सालों से ज्वालापुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ और सहारनपुर की रहने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के बीच चल रही हेट लव स्टोरी पर विराम लगाते हुए सहारनपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ ने एक्ट्रेस उर्मिला सनावर को अपनी धर्मपत्नी माना था। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक ने कहा था कि वह अब हार गए हैं और उर्मिला का प्यार जीत गया है। वहीं उनके इस आचरण की वजह से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का श्रेय लेने वाली भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित भी कर दिया था। 5 महीने बाद फिर उठा विवाद पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ और एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के बीच का विवाद 5 महीने बाद एक बार फिर सामने आया है। जो बताता है कि 5 महीने पहले जो सहारनपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कुछ हुआ उसे पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ एक बार फिर भुला चुके हैं। जो उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर भी देखा जा सकता है, जिसमें एक बार फिर पूर्व भाजपा विधायक अपनी पहली पत्नी रविंद्र कौर के साथ दिख रहे हैं। साथी कई पोस्ट में वह लिख चुके हैं कि उनकी एकमात्र पत्नी रविंदर कौर ही हैं।


https://ift.tt/k6Y9DpN

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *