नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर बदायूं में आसमान से गिरी बर्फ की सिल्ली को लेकर है। वहीं, दूसरी खबर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के लखनऊ आगमन से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा… पहले टॉप 5 खबरें… 1- बदायूं में आसमान से गिरी बर्फ की सिल्ली, इंस्पेक्टर ने कुदरत का करिश्मा बताया बदायूं में रविवार सुबह 9 बजे आसमान से अचानक बर्फ की सिल्ली गिर गई, जिसका वजन 20 से 50 किलो बताया जा रहा है। वहां ईंट-भट्टे पर काम कर रहे लोगों ने बताया कि वे लोग बाल-बाल बच गए। खबर फैलते ही भीड़ इकट्ठा हो गई।। पुलिस टीम भी पहुंची। इंस्पेक्टर ने कहा- यह कुदरत का करिश्मा है। SDM ने बताया- बर्फ के पानी का सैंपल कलेक्ट किया गया है। जांच कराई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर 2- लखनऊ में भागवत बोले- धर्म के लिए लड़ना होगा, योगी बोले- अपने धर्म में मरना अच्छा लखनऊ में RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- हमारा देश विश्व गुरु था। बाहरी आक्रमण के बाद धर्मांतरण हुए। हमें अपनी चिंता ना करके धर्म की चिंता करनी है, उसके लिए लड़ना होगा। लाभ-हानि, यश-अपयश की चिंता छोड़कर देश और धर्म के लिए कर्तव्य करते रहना है। सीएम योगी ने कहा-अपने धर्म में मरना अच्छा, लालच में दूसरा धर्म अपनाना महापाप है। RSS विदेशी फंडिंग से नहीं चलता है। पढ़ें पूरी खबर 3- लखनऊ में शादी से मना करने पर छात्रा का गला काटा, 10 मिनट तक तड़पती रही लखनऊ में रविवार को युवक ने घर में घुसकर B.Sc छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या से पहले पूछा- मुझसे शादी करोगी? मना किया तो मार डाला। फिर बाइक से फरार हो गया। वह जमीन पर 10 मिनट तक तड़पती रही और दम तोड़ दिया। दोनों की शादी तय हुई थी लेकिन बाद में लड़की के परिवारवालों ने शादी करने से मना कर दिया था। बताया जा रहा कि लड़का शराब पीने का आदी था। पढ़ें पूरी खबर 4- शाहजहांपुर में दूल्हे से मंत्री ने पूछा- एक लाख का हिसाब क्लियर है न?; तलाक तो नहीं दोगे योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक पिता की भूमिका में नजर आए। नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और शादी में खर्च और तोहफे का हिसाब दिया। वित्त मंत्री ने मुस्लिम दूल्हों से पूछा- सारा हिसाब क्लियर है न? पूरे एक लाख रुपए का हिसाब है, समझ गए। कहा- तलाक तो नहीं दोगे? तलाक मत देना। तलाक देने वालों को अल्लाह माफ नहीं करता है। पढ़ें पूरी खबर
5- सहारनपुर में एप्पल मोबाइल अचानक बंद, दुकानदार बोला- बंद किस्त नहीं जमा किए थे सहारनपुर में 100 से अधिक आईफोन मोबाइल बंद हो गए। जितने भी फोन बंद हुए, वे सभी एक ही शॉप से खरीदे गए थे। परेशान कस्टमर्स ने बताया कि फोन चलते-चलते अचानक रीसेट हो गए और फिर चलना बंद हो गए। हमने खोलने की कोशिश की, लेकिन खुले नहीं। मोबाइल शॉप वाले ने बताया- जिन लोगों ने मोबाइल की किस्त नहीं जमा की थी, उनके फोन सॉफ्टवेयर के जरिए कंपनी ने बंद किए हैं। पढ़ें पूरी खबर अब 8 अहम खबरें… 6- मुजफ्फरनगर के CMO टॉयलेट में छिपे, बिजनौर में क्लीनिक चला रहे थे मुजफ्फरनगर के CMO डॉ. सुनील तेवतिया, बिजनौर में अवैध क्लिनिक चलाते पकड़े गए। महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने पुलिस के साथ क्लिनिक पर छापा मारा। इस दौरान डॉक्टर जाकर टॉयलेट में छिप गए। पुलिस दरवाजा खटखटाती रही लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। 5 मिनट बाद जब दरवाजा तोड़ने की धमकी दी तब वह बाहर निकले। पुलिस ढकेलते हुए उन्हें अंदर लेकर गई। पढ़ें पूरी खबर 7- अलीगढ़ में डॉक्टर ने भाजपा नेता से कहा- गुटखा थूककर आओ, MLA के पीआरओ ने धमकाया अलीगढ़ में शनिवार को सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉ. रितेश ने भाजयुमो महानगर मंत्री हर्षद हिंदू को गुटखा खाने को लेकर हड़काया। कहा- बाहर जाकर, मसाला थूक कर आइए, इसके बाद ही काम होगा। इस पर भाजयुमो नेता भड़क गए। गाली-गलौज पर उतर आए। MLA के पीआरओ को फोन लगा दिया। पीआरओ ने भी डॉक्टर को गालियां दीं। जान से मारने की धमकी दे डाली। पढ़ें पूरी खबर
8- राजा भैया के किले में घोड़े का ग्रैंड वेलकम, बाहुबली विधायक ने तिलक लगाकर स्वागत किया बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने नया घोड़ा खरीदा है। राजा भैया ने इस हाईब्रिड घोड़े का नाम ट्रोजन रखा है। कीमत 30 लाख है। ट्रोजन का उन्होंने पारंपरिक स्वागत किया, टीका लगाया, आरती उतारी। नारियल फोड़कर अस्तबल में एंट्री दिलाई। अब उनके किले में घोड़ों की संख्या 11 पहुंच गई है। एक-एक घोड़े की कीमत करीब 20 लाख है। ट्रोजन इन सभी में सबसे महंगा घोड़ा है। पढ़ें पूरी खबर
9- प्रयागराज में ब्लेजर चोर ने उड़ाई 45 लाख की ज्वेलरी-कैश, डॉक्टर कपल की शादी थी प्रयागराज के जार्जटाउन इलाके में शनिवार रात ब्लेजर पहनकर आए चोर ने 45 लाख रुपए की ज्वेलरी और कैश चुराई। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। NCR के रेलवे इंजीनियर की डॉक्टर बेटी की शादी थी। दुल्हा भी डॉक्टर है। इंजीनियर के भाई बैग में ज्वेलरी और 15 लाख कैश रखे थे। बैग को कुर्सी पर रखा कि एक व्यक्ति आया, ब्लेजर उस पर रखा और लेकर चंपत हो गया। पढ़ें पूरी खबर
10- आगरा मेट्रो टनल के पास कई घर जैक पर टिके, तख्ती पर लिखा- अपनी रिस्क पर आएं आगरा में मेट्रो टनल की खुदाई के चलते मोती कटरा के कई मकान दरक गए। 3 मकान ऐसे हैं, जो तीन हिस्सों में बंट गए हैं। ये कभी भी ढह सकते। खुदाई का काम खत्म हुए 10 महीने हो गए लेकिन ये अभी भी जैक पर टिके हुए हैं। टनल खुदाई के दौरान 146 मकानों में दरारें आई थीं। मकान मालिकों ने राहगीरों के लिए बोर्ड लगाया है कि इधर से न गुजरे, मकान गिरते हैं तो मेट्रो प्रशासन जिम्मेदार होगा। पढ़ें पूरी खबर
11- तौकीर रजा के करीबी की बिल्डिंग जमीदोंज, 3 मंजिला सुपर मार्केट का नामो-निशान खत्म बरेली हिंसा के आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी मोहम्मद आरिफ की बिल्डिंग बुलडोजर से गिरा दी गई। रविवार को आरिफ के पीलीभीत रोड पर 3 मंजिला बिल्डिंग को ढहाया गया। इसमें कई दुकानें थीं। ग्राउंड फ्लोर पर सैलून था, जबकि बाकी मंजिलों पर पीटर इंग्लैंड का आउटलेट था। बिल्डिंग को कुछ दिन पहले ही सील कर दिया गया था। 5 करोड़ की बिल्डिंग 2000 स्क्वायर फीट में बनी थी। पढ़ें पूरी खबर 12- वृंदावन में पैसे दो- घर को होटल बनाओ, दैनिक भास्कर इन्वेस्टिगेशन में खुलासा वृंदावन के आवासीय क्षेत्र में अवैध होटल बनवाए जा रहे। इसके लिए मथुरा-वृंदावन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर और इंजीनियरों द्वारा प्राइवेट बाबू रखे गए हैं। जबकि यहां की तंग सड़कें, यानी 9 मीटर से कम चौड़ी रोड पर होटल प्रतिबंधित है। फिर भी नए होटलों का निर्माण कराया जा रहा। यहां 12 से ज्यादा स्थानों पर करीब 200 अवैध होटल हैं। दैनिक भास्कर ने इन्वेस्टिगेशन किया है। पढ़िए, पूरा खुलासा… 13- आगरा में युवक के सिर में सूजा घोंपा, पैदल चलकर अस्पताल के वार्ड तक पहुंचा आगरा में बाइक सवार हमलावरों ने एक्टिवा से जा रहे एक युवक के सिर में पीछे से सूजा घोंप दिया। सूजा युवक के सिर में फंसा रह गया। मुंह पर कपड़ा बांधे हमलावर भाग गए। एक राहगीर युवक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिसवाले सूचना देने वाले को ही डांटने लगे। इसके बाद घायल युवक खुद एक्टिवा से एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचा। गाड़ी गेट पर खड़ा करके वह पैदल चलकर वार्ड तक पहुंचा। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है… 14- स्कूटी का लॉक नहीं टूटा तो उखाड़ ले गया हेडलाइट-इंडिकेटर व पार्ट्स मेरठ में लगे एक CCTV में चोरी का अनोखा मामला कैद हुआ है। सोतीगंज मार्केट में काली स्कूटी से आए एक चोर ने एक दूसरी स्कूटी चोरी करने की कोशिश की। वह काफी देर तक स्कूटी का लॉक खोलने की कोशिश करता है। लेकिन जब लॉक नहीं खोल सका तो स्कूटी की हेडलाइट- इंडिकेटर व अन्य पार्ट्स उखाड़ कर साथ लेता गया। कल क्या रहेगा खास 15- रामायण मेला का उद्घाटन 24 नवम्बर को अयोध्या में 44वें रामायण मेला का शुभारंभ किया जाएगा। चार दिवसीय ऐतिहासिक मेला 27 नवम्बर तक चलेगा। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात…
https://ift.tt/u2vx79g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply