कानपुर चकेरी थाना क्षेत्र में शादी-ब्याह व शुभ कार्य में नेग वसूली को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे को जमकर पीटा और मामला थाने तक पहुंच गया। रविवार दोपहर को दोनों गुटों के किन्नर थाने पहुंचे और एक-दूसरे गुट के खिलाफ तहरीर दी है। इसके साथ ही दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। लाठी-डंडा लेकर पहुंचे, दोनों गुटों में जमकर मारपीट
नौबस्ता केसर बिहार गली नंबर-1 निवासी किन्नर काजल किरन ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को सनिगवां चकेरी में एक शादी समारोह में नेग मांगने गई थी। इस दौरान वहां पर पहले से घात लगाए बैठे दबंग किन्नरों की टीम ने घेर लिया। मेरे चेलों रोली, पल्लवी, ऋषि, रितु समेत अन्य को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। धमकाते हुए कहा कि अगर अब मेरे क्षेत्र में घुसे तो ठीक नहीं होगा। इसी तरह दूसरी तरफ से कांशीराम कॉलोनी फेस-1 सजारी निवासी रोली किन्नर ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि नौबस्ता निवासी नीलम यादव, काजल शुक्ला, रिंकी, सौम्या नैना समेत अन्य टीम के लोग जबरने मेरे क्षेत्र में घुसकर वसूली करते हैं। विरोध करने पर मारपीट करते हैं। एक साल पहले भी इन सभी ने मेरी टीम को घेरकर पीटा था और पैर तक तोड़ दिया था। मामले में चकेरी पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की थी। दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए रविवार दोपहर को चकेरी थाने में हंगामा भी काटा। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने दोनों गुटों को समझाया और आपसी सुलह से मामले को निपटाने की सलाह दी। इसके साथ ही मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज और वीडियो मिले हैं। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है, अगर नहीं होता है तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
https://ift.tt/nFX8LPp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply