शेखपुरा में उत्पाद थाना पुलिस ने रविवार को सदर प्रखंड के पचना गांव स्थित एक घर पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने 104 लीटर निर्मित और अर्ध-निर्मित शराब बरामद की। पुलिस ने शराब निर्माण के कारोबार में संलिप्त गृहस्वामिनी को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष सह उत्पाद निरीक्षक मो. इमरान अंसारी ने किया। गिरफ्तार महिला की पहचान पचना गांव निवासी अनुज चौधरी की पत्नी बिंदु देवी के रूप में हुई है। उत्पाद निरीक्षक मो. इमरान अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला अपने घर में शराब बनाकर आसपास के इलाकों में आपूर्ति करती थी। महिला का पति अनुज चौधरी मौके से फरार होने में सफल हालांकि, छापेमारी के दौरान महिला का पति अनुज चौधरी मौके से फरार होने में सफल रहा। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि अनुज चौधरी पहले भी शराब कारोबार के मामले में जेल जा चुका है और हाल ही में कोर्ट से जमानत पर बाहर आया था। 100 लीटर अर्ध-निर्मित और 4 लीटर निर्मित शराब बरामद पुलिस ने महिला के घर से बड़े प्लास्टिक गैलनों में 100 लीटर अर्ध-निर्मित और 4 लीटर निर्मित शराब बरामद की। बरामद अर्ध-निर्मित शराब को घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने शराब बनाने का यंत्र भी जब्त किया है। गिरफ्तार महिला शराब कारोबारी के खिलाफ स्थानीय उत्पाद थाना में एक FIR दर्ज की गई है। उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/I4JydcC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply