देवरिया में टेंपो पलटने से सात युवक-युवतियां घायल हो गए। यह घटना देवरिया-बैकुंठपुर मार्ग पर देवरिया-मीर गांव के पास रविवार शाम करीब 5:30 बजे हुई। सभी घायलों को देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों में कोमल (22), सोनू (22), बासू (20), विवेक (22), नीतिन (22), सलोनी (20) और आदित्य त्यागी (25) शामिल हैं। आदित्य त्यागी आशुतोष के पुत्र हैं और शिवाड़े गांव, थाना शेरकोट, जिला बिजनौर के निवासी हैं। ये सभी झांकी में काम करते हैं और बरियारपुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर में रहते हैं। बताया गया कि ये सभी बैकुंठपुर से बैतालपुर एक लगन कार्यक्रम में जा रहे थे। टैंपो बैकुंठपुर के सोनू चला रहे थे, जो स्वयं भी इस दुर्घटना में घायल हुए हैं। देवरिया-मीर गांव के पास पहुंचते ही टैंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर अचानक आए गड्ढे और तेज रफ्तार के कारण टैंपो बेकाबू हो गया था। हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। टैंपो पलटते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
https://ift.tt/kwhGC2B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply