फ्रांसीसी नौसेना ने रविवार को पाकिस्तानी मीडिया के उन दावों को पूरी तरह से गलत बताया जिनमें कहा गया था कि मई 2025 की हवाई लड़ाई के दौरान फ्रांस के एक कमांडर ने भारत पर पाकिस्तान की हवाई श्रेष्ठता की पुष्टि की थी। नौसेना ने इन रिपोर्टों को बड़ी गलत जानकारी बताया।
क्या था पाकिस्तानी मीडिया का दावा?
पाकिस्तान के जियो टीवी ने एक लेख प्रकाशित किया था, जिसमें दावा किया गया था कि फ्रांसीसी कमांडर कैप्टन जैक्विस लौने ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक हवाई संघर्ष में पाकिस्तान के दबदबे की पुष्टि की थी।
लेख में यह भी दावा किया गया था कि पाकिस्तान एयर फोर्स ‘बेहतर तरीके से तैयार’ थी और राफेल फाइटर जेट को चीनी J-10C फाइटर की तकनीकी श्रेष्ठता के कारण नहीं गिराया गया था।
इसे भी पढ़ें: USA की सेकंड लेडी Usha Vance के ‘रिंगलेस’ लुक से अमेरिका में मची खलबली, क्या है वजह?
फ्रांसीसी नौसेना का जवाब
इन दावों को ‘फेक न्यूज’ बताते हुए, फ्रांसीसी नौसेना ने कहा, ‘ये बयान कैप्टन लौने के नाम से दिए गए थे, जिन्होंने कभी किसी प्रकाशन के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी थी। आर्टिकल में बहुत ज्यादा गलत जानकारी और तथ्यहीन बातें हैं।’
इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War खत्म करने पर उतारू Donald Trump, बोले- शांति प्रस्ताव ‘आखिरी ऑफर’ नहीं
भारत में प्रतिक्रिया
इस घटना पर ऑनलाइन कड़ी आलोचना हुई। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इसे पाकिस्तान की ‘हताश गलत जानकारी देने वाली मशीनरी’ का सबूत बताया।
मालवीय ने कहा कि जब सरकारी संस्थाएं उनके प्रोपेगैंडा को गलत साबित करना शुरू करती हैं, तो यह दिखाता है कि पाकिस्तान की गलत जानकारी फैलाने वाली मशीनरी कितनी हताश हो गई है। कई अन्य लोगों ने भी इसी तरह पाकिस्तानी मीडिया की आलोचना की, जो भारत के खिलाफ बेबुनियाद दावे करने के लिए जाना जाता है।
यह विवाद मई में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में यह सैन्य कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें 26 बेगुनाह लोग मारे गए थे। भारत की इस तेज कार्रवाई से पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद इस्लामाबाद के अनुरोध पर दोनों पक्ष सीजफायर (युद्धविराम) के लिए सहमत हुए थे।
https://ift.tt/anRc3fH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply